बस पर सवार हुए सोनिया और राहुल

बस पर सवार हुए सोनिया और राहुल

नई दिल्ली: मितव्ययिता का संदेश देने के प्रयास के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आज हरियाणा के सूरजकुंड में विचार मंथन बैठक के लिए बस के सफर का विकल्प अपनाया ।

हालांकि, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सुरक्षा कारणों से बस से सूरजकुंड नहीं जाएंगे । इस विचार मंथन बैठक में केंद्रीय मंत्री और शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल होंगे । यह एकदिवसीय अधिवेशन ऐसे समय हो रहा है जब सरकार राजनीतिक और आर्थिक मोचरें पर चुनौतियों का सामना कर रही है ।

बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किए जाने की संभावना है । इसमें विभिन्न राज्यों में गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है । पार्टी सूत्रों ने बताया कि संवाद बैठक में अगले साल जनवरी में होने वाले चिंतन शिविर के लिए एजेंडा तय किए जाने की संभावना है ।


सोनिया और राहुल एक ही बस में आगे की सीटों पर बैठे थे । उनके साथ वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और अम्बिका सोनी थीं । एके एंटनी, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी जैसे मंत्री भी इसी बस में थे । (एजेंसी)



First Published: Friday, November 9, 2012, 11:13

comments powered by Disqus