बांधों से सिर्फ बड़े उद्योगों को फायदा: अन्ना

बांधों से सिर्फ बड़े उद्योगों को फायदा: अन्ना

बांधों से सिर्फ बड़े उद्योगों को फायदा: अन्नाचन्द्रपुर : गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए आज कहा कि ग्रामीण जनता के लिए बांधों ने अपना महत्व खो दिया है क्योंकि अब वे सिर्फ बड़े उद्योगों के काम आ रहे हैं और पर्यावरण के लिए भी खतरा बन रहे हैं ।

चन्द्रपुर, गढ़चिरौली और नागपुर वन क्षेत्र के अंतर्गत ‘संयुक्त वन प्रबंधन’ समितियों की दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन भाषण में अन्ना ने कहा, ‘‘ग्रामीण जनसंख्या के लिए बांधों का उपयोग बहुत कम रह गया है क्योंकि उनका उपयोग मुख्यत: बड़े उद्योगों और शहरी आबादी के लिए होता है और वे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।’’

संयुक्त वन प्रबंधन की संकल्पना को ‘क्रांतिकारी’ बताते हुए हजारे ने कहा, ‘‘बाधों का तय जीवनकाल है और वो जितनी मात्रा में तलछट जमा करते हैं वह उपजाउ मिट्टी होती है जिसके निर्माण में कम से कम 100 वर्ष लगते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 10:21

comments powered by Disqus