Last Updated: Monday, December 26, 2011, 13:20
त्रिसूर (केरल) : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि केंद्र मुल्लापेरियार बांध पर तमिलनाडु और केरल के बीच जारी विवाद का समाधान निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। एंटनी ने कहा कि केंद्र का प्रयास इस जटिल मुद्दे पर सर्वसम्मति से समाधान तलाशना है। इस संबंध में प्रयास फलदायक नहीं रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार उम्मीद छोड़ देगी या इस दिशा में प्रयास छोड़ देगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि दोनों राज्यों के बीच कोई स्वीकार्य समाधान नहीं निकाला जा सका है। उन्होंने कहा कि देश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियों का मानना है कि इसका समाधान दोनों राज्यों को जल्द ही सौहार्द्रपूर्वक निकालना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र दोनों राज्यों पर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दबाव बनायेगा, एंटनी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे के जल्द समाधान के लिए पूरा प्रयास करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 18:50