Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 21:08

इंदौर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि वह वर्ष 2008 के दौरान दिल्ली में हुई बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने वाले अपने पुराने बयान पर अब भी कायम हैं और इस विवादास्पद कथन के लिए भाजपा से कभी माफी नहीं मांगेंगे।
दिग्विजय ने यह बात उस वक्त कही, जब दिल्ली की अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य शहजाद अहमद को इस मामले में एक पुलिस निरीक्षक की हत्या और अन्य अफसरों पर हमले के लिये दोषी करार दिया है।
यहां जब संवाददाताओं ने कांग्रेस महासचिव को याद दिलाया कि उन्होंने बटला हाउस मुठभेड़ को ‘फर्जी’ बताया था और खुद उनकी पार्टी ने अपने आप को उनके इस विवादास्पद कथन से अलग कर लिया था, तो उन्होंने कहा कि जी हां, मैं अपने पुराने बयान पर आज भी कायम हूं। मुझे उस वक्त जो हालात बताये गये थे, उसके आधार पर मैंने यह बयान दिया था। हालांकि, मैंने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में आया अदालती फैसला फिलहाल देखा नहीं है।
बहुचर्चित मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य को अदालत के दोषी करार दिए जाने पर दिग्विजय ने कहा कि मैंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी। लेकिन यह मांग नहीं मानी गई। अब इस मामले में न्यायिक फैसला आ गया है और सामने वाले पक्ष पर निर्भर करता है कि वह इस निर्णय को स्वीकार करे या इसके खिलाफ अपील करे। इस कानूनी मामले में दिग्विजय सिंह कोई पक्ष नहीं है।
सिंह ने बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताकर विवादास्पद बयान देने के लिये माफी मांगने की भाजपा की मांग ठुकराते हुए कहा कि मैं किसी से माफी नहीं मांगता और भाजपा से तो कम से कम इस जीवन में माफी नहीं मांगूंगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेरा रुख था कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। लेकिन न्यायिक जांच नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 21:08