Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 09:24

नई दिल्ली : रेलवे ने कहा कि वह 27 से नौ जुलाई तक 15 दिनों के लिए उत्तराखंड में फंसे लोगों की खातिर राहत सामग्री की ढुलाई मुफ्त में करेगी।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रेनों से खाद्य सामग्री, दवाइयां, कपड़े, इमारती सामान, बर्तन एवं अन्य सामान की ढुलाई मुफ्त में की जाएगी।
रेलवे ने गत सप्ताह हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए गत सप्ताह विशेष ट्रेनें लगाई थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 09:24