बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी आइडिया

बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी आइडिया

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में अपने ग्राहकों के अंतिम ठिकाने का पता लगाने के लिये 25 जून से हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा, आइडिया सभी कॉल रिकार्ड का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उत्तराखंड में पीड़ित ग्राहक ने अंतिम बार कहां से फोन किया था। 8191999999 तथा 8191999998 नंबर पर कॉल करने वाले दोस्त तथा परिवार के सदस्यों को पीड़ित व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह कॉल सेंटर 25 जून से काम करेगा।

इसी प्रकार की सेवा बीएसएनएल ने 23 जून से शुरू की है जो सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक काम कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 13:40

comments powered by Disqus