बातचीत के मूड में नहीं दिख रहा है विपक्ष : बंसल

बातचीत के मूड में नहीं दिख रहा है विपक्ष : बंसल

बातचीत के मूड में नहीं दिख रहा है विपक्ष : बंसलनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी बाधित किए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष बातचीत के मूड में नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हो सकता है सोमवार तक वे बातचीत को तैयार हो जाएं, लेकिन इस समय वे बातचीत के मूड में नहीं हैं।'

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सरकार सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का प्रयास कर रही है। इस बीच, राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, जो बेनतीजा रही। बैठक में शामिल एक सांसद ने कहा, 'सभापति ने गतिरोध दूर करने पर राय मांगी। बैठक में हालांकि किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका।' बैठक में भाग लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद शामिल थे।

बंसल ने इससे पहले भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कोयला ब्लॉक आवंटन के संबंध में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर चर्चा टालने के लिए जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है। ज्ञात हो कि भाजपा कोयला ब्लॉक आवंटन मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है।

बंसल ने संवाददाताओं को बताया, 'उन्होंने दो दिन बर्बाद कर दिए हैं। अगर सदन चल रही होती तो कुछ सार्थक चर्चा हुई होती। वे सोची-समझी रणनीति के तहत इस मसले पर चर्चा टालने के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां सदन में चर्चा को तैयार हैं। वे सदन को चलने ही नहीं देना चाहते।'

कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उसके पास चर्चा से डरने की वजह है। खुर्शीद ने कहा, 'अगर उन्होंने सवाल उठाया है तो उसका जवाब सुनने का धैर्य भी उनमें होना चाहिए। वे इस मसले पर चर्चा करने से भयभीत क्यों हैं।' उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सरकार दबाव में है। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह संसद में पेश सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को पिछले साल 11 मार्च तक 1.85 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 15:12

comments powered by Disqus