Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 11:58

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर नए सिरे से हमला बोलते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद गिराने के लिए मुलायम ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर साजिश रची।
मुलायम सिंह यादव को कई बार अपने निशाने पर ले चुके बेनी वर्मा का यह ताजा सनसनीखेज बयान है।
वर्मा ने कहा कि आडवाणी ने यह कहते हुए रथयात्रा शुरू की थी कि 30 अक्टूबर 1990 को विवादित ढांचे पर शिलान्यास होना है।
बेनी ने पत्रकारों से कहा, ‘रथयात्रा का इरादा वहां शिलान्यास करना नहीं था बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ मिलीभगत कर विवादित ढांचे को गिराना था।’
केंद्री मंत्री ने कहा कि नवंबर 1990 में अयोध्या में पुलिस की फायरिगं गैरजरूरी थी। वर्मा ने दावा किया कि आडवाणी, विनय कटियार और अन्य लोगों को जिस अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया था, वहां मुलायम बाद में उनसे मिलने गए।
बेनी ने दावा किया कि इस बैठक में यह फैसला किया गया कि कारसेवकों को विवादित ढांचे के समीप जाने और पूजा-पाठ की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘मोदी बुरे हैं और आडवाणी अच्छे हैं, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को खराब करने के लिए दोनों ही दोषी हैं।’
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 11:58