Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 00:00
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान नौ जून को बारामती की एक डेयरी का दौरा करने की योजना को रद्द कर दिया है। उन्होंने यह पता चलने के बाद दौरा रद्द किया कि डेयरी के मालिक विनोद गोयनका हैं, जो 2जी मामले में आरोपी हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र के बारामती जाकर वहां खेती, सिंचाई और शहर नियोजन के क्षेत्र में हुए चहुंओर विकास को देखने का अनुरोध किया था। अनुरोध में राष्ट्रपति पाटिल की प्रस्तावित यात्रा के लिए कुछ जगह सुझाई गयीं थीं, जिनमें डीबी समूह के गोयनका के स्वामित्व वाली डायनामिक्स डेयरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी थी।
राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान एक इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगी। उन्होंने कहा कि समय के अभाव के कारण अन्य कोई कार्यक्रम नहीं है। स्वान टेलीकॉम के निदेशक गोयनका पर सीबीआई ने 2जी मामले में धोखाधड़ी और साजिश का आरोप लगाया है।
सूत्रों ने कहा कि शुरूआत में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के यात्रा कार्यक्रम में डेयरी का दौरा करना शामिल था लेकिन 2जी घोटाले में गोयनका के तार जुड़े होने की बात पता चलने के बाद आज कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 00:00