Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 10:37

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा दिल्ली और लखनऊ में बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। इसस राजनाथ के इस दौरे को अभूतपूर्व बनाने में जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निराशा हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को राजनाथ के लखनऊ दौरे के रद्द होने की जानकारी दी। वाजपेयी के अनुसार दिल्ली में बारिश के चलते राजनाथ के विशेष विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली इसीलिए यह दौरा रद्द कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावा लखनऊ में भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते दौरा रद्द करना पड़ा। अब नए सिरे से उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इससे पहले राजनाथ के दौरे को गम्भीरता से लेते हुए पूरे लखनऊ में पार्टी कार्यालय से लेकर जगह-जगह सड़क मार्गो को होर्डिंग और बैनरों से सजाया गया था। राजधानी के अलावा आसपास के जिलों से भी अच्छी खासी संख्या में समर्थकों का हुजूम सोमवार को ही लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया था लेकिन बारिश की वजह से सभी को निराशा हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 10:37