Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 15:19
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के खानपुर इलाके में एक व्यक्ति के घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने के मामले में इंडिया अंगेस्ट करप्शन (आईएसी) के अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार कार्रवाई कर सकती है। दिल्ली सरकार केजरीवाल पर प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। दिल्ली सरकार ने बिजली कम्पनी से ब्यौरा मांगा है।
केजरीवाल टीम शनिवार को दिल्ली के खानपुर इलाके पहुंची और वहां एक व्यक्ति के घर की काटी गई बिजली का कनेक्शन को जोड़ दिया।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। यदि वे लोग उनके पास फोन करते हैं तो वह खुद आकर बिजली कनेक्शन जोड़ देंगे और इसके लिए वह जेल जाने को तैयार हैं।
टीम केजरीवाल ने राजधानी में बिजली बिलों की अनियमितताओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन का फैसला किया है। वहीं, केजरीवाल के इस कदम के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है और उसने इस मामले में बिजली कम्पनी से ब्यौरा मांगा है। समझा जाता है कि दिल्ली सरकार केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा सकती है।
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:07