‘बिना फाटक वाले क्रासिंग हटाए जाएंगे’ - Zee News हिंदी

‘बिना फाटक वाले क्रासिंग हटाए जाएंगे’

 

नई दिल्‍ली : रेल किराया वापसी के बड़े फैसले के साथ ही नए रेल मंत्री ने पूर्व मंत्री त्रिवेदी द्वारा पेश बजट में रेलवे बोर्ड के विस्तार के प्रस्ताव को भी फिलहाल रोक दिया है। त्रिवेदी ने बोर्ड में दो अतिरिक्त सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव किया था। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि बिना फाटक वाली रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए वह समयबद्ध तरीके से ऐसे फाटकों को समाप्त करने का कदम उठाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा श्रेणी के सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा और साथ ही निचली श्रेणी के कर्मचारियों एवं विकलांगों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। राय ने तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि रेल मंत्री के रूप में उन्होंने रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए विजन 2020 पेश किया था। राय ने कहा कि वह विजन रेलवे के विकास का रोडमैप होगा।

 

उन्होंने कहा, ममता ने समावेशी विकास की परिकल्पना की थी। मैं उसे सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि आम आदमी के लिए उनके एजेंडे को आगे बढाऊंगा। त्रिवेदी ने रेल बजट में उपनगरीय और सामान्य द्वितीय श्रेणी के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर, मेल और एक्सप्रेस गाडियों के दूसरे सामान्य दर्जे के किराये में तीन पैसे प्रति किलोमीटर, शयनयान के लिए पांच पैसे प्रति किलोमीटर, एसी चेयरकार और एसी 3 के लिए 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी 2 के लिए 15 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी। के लिए 30 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढोतरी का प्रस्ताव किया था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 21:34

comments powered by Disqus