Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 21:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोगांधीनगर/पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में बैठे करीब 1500 कार्यकर्ताओं को हाईटेक टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। मोदी ने साफ कहा कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने के लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी।
मोदी ने कहा कि जेडीयू ने 17 साल पुराना संबंध तोड़कर भाजपा के साथ-साथ बिहार की जनता के साथ भी विश्वासघात किया है। मोदी ने कहा, `देश में 1974 की तरह कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। बिहार की जनता ने एनडीए के लिए जनादेश दिया था जिस तरह 1974 में हुआ था। जिन्होंने जनता को धोखा दिया है, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।`
दरअसल गांधीनगर में बैठे मोदी का एजेंडा बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा करना था। हालांकि उनका ज्यादातर संवाद नीतीश की पार्टी व पूर्व सहयोगी जनता दल (यू) पर गुस्से में ही निकला। मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। मोदी ने कहा कि बिहार और गुजरात एक दूसरे के लिए बने हैं। मोदी ने गुजरात के विकास में बिहारियों के योगदान पर भी बात की।
इस हाईटेक टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमीन से जुड़े व निचले स्तर के कार्यकर्ताओं तक अपनी पहुंच बनाई। इस बातचीत में कार्यसमति के करीब 500 सदस्य और इतने ही जिला व ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद थे। अगले कुछ महीनों में मोदी 300 लोकसभा क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।
First Published: Saturday, July 6, 2013, 21:07