बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंटनी के आवास पर किया प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंटनी के आवास पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम रक्षा मंत्री एके एंटनी के सरकारी आवास की ओर जाने का प्रयास किया। भाजयुमो कार्यकर्ता जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों की हत्या पर विरोध जता रहे थे।

पुलिस ने बताया कि भाजयुमो के कार्यकर्ता मध्य दिल्ली के मोती लाल नेहरू प्लेस से जुलूस की शक्ल में रक्षा मंत्री के आवास की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास से थोड़ी दूर रोक दिया। भाजयुमो के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी तोड़ने का प्रयास किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जलतोप से पानी की बौछार करनी पड़ी। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। बीती रात पाकिस्तानी सेना की वर्दी में कुछ लोग नियंत्रण रेखा पर चक्कां-दा-बाग सेक्टर में भारतीय सीमा क्षेत्र में घुस आए और भारतीय सेना की गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें एक गैर कमीशन अधिकारी और चार जवान शहीद हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:30

comments powered by Disqus