Last Updated: Monday, April 22, 2013, 23:34

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि भाजपा का कोई नेता प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से बाहर नहीं है।
सुषमा से पूछा गया था कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर क्या लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर चर्चा होगी? सुषमा ने कहा कि हम किसी को खारिज करते हुए आगे नहीं बढ़ रहे हैं। हम किसी को खारिज नहीं कर रहे हैं। जब हम चर्चा करेंगे तब तय किया जाएगा कि हमें (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) घोषित करना है या नहीं।
उन्होंने एक निजी चैनल से साक्षात्कार में कहा कि अगर हम घोषणा करने का फैसला करते हैं तो हम सभी के नामों पर चर्चा करेंगे। हम आडवाणी जैसे शीर्ष नेता के नाम को खारिज कैसे कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 23:34