Last Updated: Friday, April 5, 2013, 18:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला किया और उनके साथ बदसलूकी की। वाणी त्रिपाठी चितरंजन पार्क के पास कार से अपने घर जा रही थीं। यह घटना साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में गुरुवार रात 9 बजकर 15 मिनट पर हुई।
वाणी के मुताबिक एक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी से टक्कर होने के बाद नीचे उतरकर बदतमीजी की और उनकी कार में जबरन घुसने की कोशिश की।
वाणी के मुताबिक उन्होंने अपनी कार को अंदर से लॉक कर लिया, तो वे लोग शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगे। वाणी का कहना है कि अगर उन्होंने खुद को कार के भीतर लॉक नहीं किया होता, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
वाणी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह सबकुछ वहीं हुआ जहां पिछले 16 दिसंबर को दिल्ली गैंगरेप की जघन्य वारदात हुई थी। उन्होंने कहा मैंने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया और उसके बाद किसी भी अनहोनी से बचने के लिए खुद को कार के अंदर लॉक कर लिया। इस घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
First Published: Friday, April 5, 2013, 12:39