`लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी अभियान का नेतृत्‍व करेंगे कद्दावर मोदी`- Modi to lead BJP`s 2014 poll campaign

`बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्‍व करेंगे मोदी`

`बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्‍व करेंगे मोदी`ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद मोदी के अब दिल्‍ली आने की जमीन पुख्‍ता तौर पर तैयार हो रही है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को दावा किया गया कि बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का नेृतत्‍व करने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की पूरी संभावना है कि मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव अभियान कमेटी का प्रभारी बनाया जा सकता है। यदि मोदी बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्‍व करेंगे तो जाहिर है कि वह पार्टी का मुख्‍य चेहरा बन जाएंगे। जिससे उनकी प्रधानमंत्री पद की उम्‍मीदवारी को बल मिलेगा और संभवत: उनकी पीएम उम्‍मीदवारी की महत्‍वाकांक्षा भी पूरी होगी।

यदि मोदी को पार्टी के इस अभियान का प्रभार सौंपा जाता है तो वह सत्‍ताधारी कांग्रेस के लिए बीजेपी का जवाब भी होंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने तकरीबन यही जिम्‍मेदारी पार्टी के युवराज और महासचिव राहुल गांधी को दे रखी है। कांग्रेस के 2014 चुनाव को-ऑर्डिनेशन कमेटी का प्रभारी राहुल गांधी को ही बनाया गया है।

बीजेपी के सूत्रों ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी अभियान का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी समर्थन प्राप्‍त है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में कोई घोषणा फरवरी माह में की जा सकती है। इस घोषणा को वित्‍तीय अनियमितताओं में घिरे नितिन गडकरी को बतौर पार्टी अध्‍यक्ष दूसरा कार्यकाल मिलने से भी जोड़कर देखा जाएगा।

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि कद्दावर नेता मोदी पार्टी में इस अहम जिम्‍मेदारी को संभालने के साथ-साथ गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी बने रहेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस इस संबंध में चीजों का आकलन कर रहा है और साथ ही राजनीतिक मोर्चे पर संतुलन के साथ जमीन भी तैयार कर रहा है। ऐसा इस परिप्रेक्ष्‍य में किया जा रहा है कि यदि पार्टी का राजनीतिक विंग आगामी लोकसभा चुनाव में स्‍पष्‍ट बहुमत या सरकार बनाने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या जुटाने में विफल रहता है।

गौर हो कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में गुजरात में दमदार तरीके से बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी। अब पार्टी के अंदर इस बात को लेकर सुगबुगाहट बढ़ी है कि अगले साल आम चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए नेतृत्‍व मसले को शीघ्र ही सुलझाया जाना चाहिए। ऐसी मांगों के दृष्टिगत मोदी को ही अब बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्‍त व दमदार उम्‍मीदवार समझा जाने लगा है।

First Published: Friday, January 18, 2013, 11:54

comments powered by Disqus