बीजेपी के मिशन 2014 पर मंथन, मोदी पर टिकी निगाहें । Narendra Modi may unveil BJP’s Mission 2014

बीजेपी के मिशन 2014 पर मंथन, मोदी पर टिकी निगाहें

बीजेपी के मिशन 2014 पर मंथन, मोदी पर टिकी निगाहें  ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनाव प्रचार कमेटी की पहली बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्‍यमंत्री व वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्‍ली पहुंचे। इस बैठक में अगले आम चुनाव (मिशन 2014) के मद्देनजर पार्टी की चुनावी रणनीति पर विमर्श किया जाएगा।

मोदी आज दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की पहली औपचारिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद, वह पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में भी शामिल होंगे। हालांकि, पार्टी ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोदी की रैली और सभाओं को लेकर माथापच्ची हो सकती है। इस बीच ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव समिति के सदस्यों के नाम का भी ऐलान हो सकता है।

प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मोदी पर पूरी पार्टी की नजरें टिकी हैं। उम्मीद ये कि वो प्रचार और पार्टी को नई दिशा देंगे। पहली बैठक तो मोदी ने आनन फानन में बुला ली, जिसमें कई महासचिव तक नहीं पहुंच पाए थे। अब मोदी पार्टी कार्यालय में पहले संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर प्रचार समिति के सदस्यों को भी बैठक में शामिल कर लिया जाएगा, ताकि जो फैसले हों उस पर तुरंत ही समिति की मुहर लग जाए। वैसे पार्टी इस बैठक का एजेंडा साफ नहीं कर रही है।

हालांकि, प्रचार समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि इसमें 15 से 16 सदस्य होंगे, जिसमें 9 महासचिव, मुख्तार अब्बास नकवी, सुधांशु त्रिवेदी, पीयूष गोयल और दो सह संगठन महामंत्री मौजूद होंगे। मोदी ने अपनी पहली बैठक में ये संकेत दिया था कि अल्पसंख्यकों को नरम करने का एजेंडा भी चलेगा, जिसके बाद अल्पसंख्यकों के लिए अलग चार्टर बनाने का ऐलान कर दिया गया था। अब चर्चा इस बात पर होगी की मोदी की देश भर में रैलियां, कार्यकर्ता सम्मेलनों को अंतिम रुप कैसे दिया जाए।

यह साफ है कि अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड ही करेगा। इसी के मद्देनजर संसदीय बोर्ड की बैठक के साथ प्रचार समिति की बैठक का ऐलान किया गया है। मौजूदा समय में पार्टी को साथ लेकर चलना मोदी के लिए बड़ी चुनौती है।

First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:58

comments powered by Disqus