Last Updated: Monday, August 13, 2012, 15:19

नई दिल्ली: काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के आंदोलन को समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी योग गुरु से राजनीतिक समर्थन की अपेक्षा नहीं रखती और उनके आंदोलन को सक्रिय समर्थन देगी।
रामलीला मैदान में रामदेव के अनशन स्थल पर अपने सम्बोधन में गडकरी ने कहा, "प्रत्येक 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, लेकिन हमें सच्ची स्वतंत्रता तब मिलेगी जब भ्रष्टाचार और मूल्य वृद्धि जैसी समस्याएं समाज से जड़ से समाप्त हो जाएंगी।"
गडकरी ने कहा, "रामदेव के आंदोलन को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए और भाजपा रामदेव से किसी राजनीतिक समर्थन की अपेक्षा नहीं रखती। हम भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ रामदेव के आंदोलन को सक्रिय समर्थन देंगे।"
गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सोमवार को संसद में काले धन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, "हमने संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल को स्थगित करने के लिए मजबूर किया। हम चाहते हैं कि सरकार काले धन को वापस लाए।"
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर हमला करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की विकास दर और विकास प्रभावित हुआ है।
गडकरी ने कहा, "रामदेव भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए लड़ रहे हैं और उनका कोई राजनीतिक इरादा नहीं है। विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाया जाना चाहिए और किसानों व गरीबों पर उसे खर्च किया जाना चाहिए।"
काले धन को वापस लाने के सरकार के इरादे पर सवाल खड़े करते हुए गडकरी ने कहा, "जिन लोगों ने विदेशी बैंकों में धन जमा कर रखा है, सरकार उनके नाम क्यों छुपा रही है? हम गलत आर्थिक नीतियों और घोटाले में लिप्त कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के कारण गरीब आबादी के एक अमीर देश हैं।" (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 15:19