बीजेपी को WWE में भेजा जाना चाहिए: कांग्रेस-BJP should be sent to WWE : Congress

बीजेपी को WWE में भेजा जाना चाहिए: कांग्रेस

मुंबई: नरेन्द्र मोदी को पार्टी में प्रमुख पद पर नियुक्ति के बाद भाजपा में चले घटनाक्रम पर कांग्रेस ने चुटकी लेने का सिलसिला जारी रखा है और एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भगवा पार्टी के घटनाक्रम की तुलना व्यावसायिक कुश्तीबाजी से की।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मीडिया सेल के सदस्य अनंत गाडगिल ने भाजपा का माखौल उड़ाते हुए यहां पत्रकारों से कहा कि ‘टीम भाजपा’ ने अंतर-दलीय कुश्ती की कला में पूरी महारत हासिल कर ली है और उन्हें ओलंपिक या डब्ल्यूडब्ल्यूई (विश्व कुश्ती मनोरंजन) में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाना चाहिए।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा रहे गाडगिल ने कहा कि गोवा अधिवेशन के बाद भाजपा का घटनाक्रम साबित करता है कि विपक्षी पार्टी ने अंतर-दलीय राजनीतिक कुश्तीबाजी की कला में महारत हासिल कर ली है। टीम भाजपा संसद में होने के बजाय ओलंपिक या डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है। गाडगिल ने आश्चर्य जताया कि अगर चुनाव अभियान समिति प्रमुख के रूप में मोदी की नियुक्ति भाजपा में अस्थिरता पैदा कर सकती है तो अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया तो क्या होगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी में गुजरात मुख्यमंत्री की भूमिका में इजाफा भाजपा को चोट पहुंचाएगी और उसका कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 09:37

comments powered by Disqus