Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 23:15

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों के मारे जाने के विषय पर रक्षा मंत्री एके एंटनी के बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष आपत्ति जताई और इस गंभीर विषय पर स्पष्टीकरण देने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश भूमि सीमा समझौता पर चर्चा करने के लिए भाजपा नेताओं को बुलाया था जिस पर सरकार मुख्य विपक्षी दल का सहयोग मांग रही है। आडवाणी के साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरण जेटली भी इस बैठक में उपस्थित थे। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बैठक में भाग लिया।
प्रधानमंत्री के साथ घंटे भर चली बैठक में भाजपा के नेताओं ने रक्षा मंत्री के बयान का मुद्दा उठाया, जिसमें एंटनी ने कहा था कि एलओसी पर पांच भारतीय जवानों को पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने हुए कुछ लोगों के साथ आये आतंकवादियों ने मार दिया। एंटनी के वक्तव्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा नेताओं ने इस विषय पर स्पष्टीकरण की मांग की। पार्टी सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस संबंध में कल एक वक्तव्य जारी करने का वायदा किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 23:15