बीजेपी ने सिर्फ वायदे किए, विकास नहीं: सोनिया

बीजेपी ने सिर्फ वायदे किए, विकास नहीं: सोनिया

बीजेपी ने सिर्फ वायदे किए, विकास नहीं: सोनियाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

शिमला : भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की मुहिम को तवज्जो न देते हुए सोनिया गांधी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को शिमला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ वायदे किए, विकास नहीं।

सोनिया ने कहा कि हिमाचल में कुछ भी विकास नहीं हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में विकास की रफ्तार ज्‍यादा थी। उन्‍होंने सवाल किया कि कहां गए हजारों करोड़ रुपये जो केंद्र ने हिमाचल में भाजपा सरकार को दिए। केंद्र ने हमेशा हिमाचल को आर्थिक मदद दी।

भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए उन्‍होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। एफडीआई पर बीजेपी भ्रम फैला रही है। बढ़ती महंगाई के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है। हमें महंगाई का अहसास है।

सोनिया ने कहा कि विपक्ष आज भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ है। जबकि हमने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाए हैं। जबकि बीजेपी ने भ्रष्‍ट नेताओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की है। लोकपाल बिल पास नहीं होने देने के लिए बीजेपी ही जिम्‍मेदार है। उन्‍होंने यह भी कहा कि राज्‍य सरकार ने वैट कम नहीं किया। यदि वैट कम होता इसका लाभ आम आदमी को मिलता। महंगाई के लिए राज्‍य सरकारें भी जिम्‍मेदार हैं।

के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को लोगों के प्रति जवाबदेह और उत्तरदायी होना पड़ेगा और यह बताना पड़ेगा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने नेताओं के खिलाफ उसने क्या कार्रवाई की। ऐतिहासिक ‘रिज ग्राउंड’ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की लेकिन भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार की बातें करती है और अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 13:54

comments powered by Disqus