Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 21:23

कोच्चि : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने के बाद पार्टी में हुए हाल के घटनाक्रम को ‘बंद अध्याय’ कहकर खारिज करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि इससे चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जब सिन्हा ने यहां मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने को लेकर नाराज लालकृष्ण आडवाणी के तीन पार्टी पदों से इस्तीफा देने और फिर उसे वापस लेने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह एक बंद अध्याय है। हम चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम की वजह से भाजपा की संभावना पर असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है। हम साहस और संकल्प के साथ चुनाव का सामना करेंगे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि आडवाणी मोदी को संभवत: प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने से नाखुश हैं, तो उन्हेाने कहा कि हम ढेर सारी चीजों की कल्पना कर लेते हैं। मैंने आडवाणी से बातचीत नहीं की है। अतएव, मैं नहीं जानता। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि आडवाणी की ओर से उठाई गई सभी चिंताओं का हल किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 21:23