बीसी शुक्ला से मेदांता में मिले पीएम और सोनिया

बीसी शुक्ला से मेदांता में मिले पीएम और सोनिया

गुड़गांव : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल से यहां के एक अस्पताल में मुलाकात की। शुक्ल छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जख्मी हो गए थे। छत्तीसगढ़ से लौटने के तुरंत बाद दोनों नेताओं ने शुक्ल से मुलाकात की दोनों नेताओं ने अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों से शुक्ल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

चिकित्सकों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रायपुर से आज सुबह विमान से लाए जाने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में 84 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री को तीन गोलियां लगी थीं जिसे निकालने के लिए जगदलपुर के अस्पताल में कल उनका ऑपरेशन हुआ था।

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा के नेता एम. एस. बिट्टा ने भी अस्पताल का दौरा किया। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को माओवादियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कर्मा सहित 27 लोग मारे गए और शुक्ला एवं 31 अन्य लोग जख्मी हो गए।

First Published: Sunday, May 26, 2013, 21:16

comments powered by Disqus