बुधवार को सर्वदलीय बैठक - Zee News हिंदी

बुधवार को सर्वदलीय बैठक



नई दिल्ली: जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन से देश में उपजी परिस्थितियों पर चर्चा के लिए सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उनका अनशन मंगलवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया.

सूत्रों के मुताबिक विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसकी पुष्टि की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ गतिरोध दूर करने का रास्ता तलाशने के लिए सरकार ने बुधवार दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार अन्ना हजारे की कुछ मांगों को विधेयक में शामिल करने की सम्भावनाएं तलाश रही है, लेकिन वह विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत कर इस पर व्यापक राजनीतिक सहमति बनाना चाहती है.

 

First Published: Tuesday, August 23, 2011, 13:27

comments powered by Disqus