बेंगलुरु ब्लास्ट से बीजेपी को होगा फायदाः शकील अहमद-Bangalore blast will help BJP politically, tweets Congress spokesman

बेंगलुरु ब्लास्ट से बीजेपी को होगा फायदाः शकील अहमद

बेंगलुरु ब्लास्ट से बीजेपी को होगा फायदाः शकील अहमदज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बेंगलुरू में बुधवार को हुए धमाके पर सियासत शुरू हो गई है। इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने विवादास्पद ट्विट किया है। शकील अहमद ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर बीजेपी दफ्तर के बाहर आतंकी हमला हुआ है तो इससे चुनाव में बीजेपी को राजनीतिक रुप से फायदा होगा। दूसरी तरफ इस ट्विट पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि कम से कम आतंकी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बीजेपी ने शकील अहमद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि शकील अहमद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था। उन्होंने कांग्रेस पर धमाके को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया ।

बीजेपी के शहनवाज हुसैन ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शकील अहमद ये कह रहे हैं कि ब्लास्ट से बीजेपी को फायदा होगा तो क्या देश में जितने बलास्ट हुए हैं, उससे कांग्रेस को फायदा हुआ है?

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 15:24

comments powered by Disqus