बेंगलुरु में नहीं होगी आडवाणी की जन रैली - Zee News हिंदी

बेंगलुरु में नहीं होगी आडवाणी की जन रैली

बेंगलुरु : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार निरोधी यात्रा के तहत बेंगलुरु में 30 अक्टूबर को होने वाली जन रैली को रद्द कर दिया गया है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया कि ‘जन चेतना यात्रा’ के तहत मंगलोर, उडुप्पी और होन्नावारा के तटवर्ती इलाकों में 31 अक्टूबर को हाने वाली रैलियों का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।

 

एक नवंबर को अकोला में होने वाली रैली में भी कोई बदलाव नहीं होगा। यह कर्नाटक में आडवाणी की यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा और इसके बाद रैली गोवा में दाखिल हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने जमीन आवंटन से जुड़े कथित घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और पूर्व मंत्री एस.एन कृष्णया सेट्टी के जेल भेजे जाने के बाद हुई पार्टी की किरकिरी को देखते हुए बेंगलुरु की रैली को रद्द किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 13:31

comments powered by Disqus