Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 09:02

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि बेंगलुरु में हालात सामान्य हो रहे हैं तथा उम्मीद जताई कि अफवाहों के चलते बेंगलुरु से रवाना होने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के लोग जल्द ही शहर में वासप आ जाएंगे।
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए शेट्टार ने कहा कि अफवाहों के बावजूद राज्य में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। शेट्टार ने कहा, ‘बेंगलुरु में हालात सामान्य हो गए हैं। हमने पूर्वोत्तर के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान की है। बेंगलुरु में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमने बेंगलुरु में गत 10 से 12 वर्षों से रहने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों में विश्वास बहाली की है।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ अफवाह फैलाई गई थी, लेकिन अभी तक एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है तथा कल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और हमने जांच शुरू कर दी है। हम दोषियों को पकड़कर उन्हें सजा व दंडित करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 09:02