Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 21:14

नई दिल्ली : बेंगलूर विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि आरंभिक खबरों के मुताबिक कर्नाटक की सत्ताधारी भाजपा के कार्यालय के निकट आईईडी विस्फोटक लगाया गया था।
विस्फोटक में इस्तेमाल सामग्री अमोनियम नाइट्रेट थी जिसका इस्तेमाल करने के लिए इंडियन मुजाहिदीन जानी जाती है। वह पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में इसी सामग्री के इस्तेमाल से बने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर चुका है।
सूत्रों ने कहा कि पक्के तौर पर अभी नहीं कहा जा सकता कि विस्फोट के पीछे कौन है लेकिन शक की सुई फिलहाल इंडियन मुजाहिदीन की ओर घूम रही है। सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोट आतंकी हमला ही है। यदि विस्फोट कल होता तो शायद जान माल का ज्यादा नुकसान होता क्योंकि कल भाजपा पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनावों के लिए टिकट लेने वालों का तांता लगा हुआ था। इसके अलावा समीप ही एक मंदिर है, जहां कल मंगलवार होने की वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे। भाजपा की टिकट बंटवारे की प्रक्रिया चूंकि पूरी हो चुकी है और आज बुधवार होने की वजह से घटनास्थल पर कम लोग जमा थे जिससे बडी त्रासदी होते होते रह गई। सूत्रों के मुताबिक एक चीज तय है कि विस्फोट करने वालों ने जगह का चयन पूरी सतर्कता से किया था।
गृह मंत्रालय ने मौके पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भेज दी है और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का बम निरोधक दस्ता भी बेंगलुरु भेज दिया गया है जो विस्फोट के बाद की जांच में स्थानीय पुलिस की मदद करेगा। इस बीच, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कल बेंगलूर जाकर घटनास्थल का दौरा करने और घायलों से मिलने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 17:15