बेटे के दावे पर देवगौड़ा अनभिज्ञ - Zee News हिंदी

बेटे के दावे पर देवगौड़ा अनभिज्ञ



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि वे रिश्‍वत की पेशकश संबंधी अपने बेटे कुमारास्‍वामी के दावे को लेकर अनभिज्ञ हैं। गौर हो कि कुमारास्‍वामी ने आज कहा था कि जब उनके प्रधानमंत्री थे, उन्‍हें किसी रक्षा सौदे को लेकर रिश्‍वत की पेशकश की गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे नहीं समझते उन्‍हें किसी को भी सफाई देने की जरूरत है। मैं कभी भी किसी से प्रभावित नहीं हुआ।

 

उन्‍होंने कहा कि, कुमारास्‍वामी ने किन संदर्भों में ऐसा कहा, उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं है। मैं इस बात को स्‍पष्‍ट करता हूं कि जब मैं प्रधानमंत्री था तो न ही मेरी पार्टी के सांसद और न ही किसी अन्‍य दल के सांसद ने मुझसे संपर्क किया। गौर हो कि देवगौड़ा एक जून, 1996 को प्रधानमंत्री बने थे और 11 अप्रैल 1997 तक पीएम पद पर रहे।

 

इससे पहले, रक्षा सौदे में रिश्वत के आरोपों के कारण सियासी तूफान के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उनके पिता एचडी देवगोड़ा जब प्रधानमंत्री थे उस समय रक्षा सौदे में शामिल एक बिचौलिया ने रिश्वत की पेशकश की थी। उन्होंने यहां पर संवाददाताओं से कहा कि एक रक्षा सौदे को लेकर बिचौलिया ने रिश्वत की पेशकश के साथ मुझसे और मेरे पिता से संपर्क साधा था। यह तब हुआ था जब 1996 में मेरे पिता प्रधानमंत्री थे। हालांकि, कुमारस्वामी ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है।

First Published: Friday, March 30, 2012, 11:47

comments powered by Disqus