बेनी का मानसिक संतुलन बिगड़ा चुका है: सपा

बेनी का मानसिक संतुलन बिगड़ा चुका है: सपा

बेनी का मानसिक संतुलन बिगड़ा चुका है: सपालखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के सिर्फ चार सीटें ही जीतने के केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के दावे पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और ऐसे बेबुनियाद दावों से कांग्रेस को ही नुकसान होगा।

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा ‘‘बेनी प्रसाद वर्मा हद दर्जे तक बड़बोले हो गये हैं और वह ऐसे बयान दे रहे हैं जिनमें कोई सचाई नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वर्मा के बेटे राकेश वर्मा पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत नहीं बचा सके थे और उससे पहले हुए चुनाव में खुद बेनी की भी यही दुर्गति हुई थी।

वर्मा को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के एहसानों को भूल जाने वाला एहसान फरामोश व्यक्ति बताते हुए चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें पूछेगी भी नहीं और उनके बेबुनियाद बयानों का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने कल बलरामपुर के उतरौला में होली मिलन समारोह के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में चार से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी।

इस बीच, सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय इस्पात मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें इलाज की जरूरत है। वर्मा की केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से बख्रास्तगी की मांग करते हुए उन्होंने कहा ‘‘मीडिया तथा अन्य लोगों को वर्मा के बयानों का संज्ञान नहीं लेना चाहिये। यह दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे व्यक्ति को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 12:45

comments powered by Disqus