बेनी के बोल-अमर्यादित भाषा का प्रयोग पसंद नहीं

बेनी के बोल-अमर्यादित भाषा का प्रयोग पसंद नहीं

बेनी के बोल-अमर्यादित भाषा का प्रयोग पसंद नहीं गोंडा : हाल फिलहाल के दिनों में अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन में अमर्यादित भाषा के प्रयोग को पसंद नहीं करते।

वर्मा ने जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर इटियाथोक कस्बे में अरबिया उसमानिया मदरसे में एक कक्ष का शिलान्यास करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पार्टी सांसद मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा `टंच माल` कहे जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करते।

वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को रिकार्ड जीत मिलने के दावे संबंधी बयान के बारे में कहा कि अब नेताओं के सुर बदलने लगे हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आडवाणी द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे देने के प्रकरण की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब नेताओं के सुर बदलने लगे हैं।

वर्मा ने कहा कि आडवाणी अब कह रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकार्ड मतो से जीतेगी। लेकिन मैं कह रहा हूं कि भाजपा रिकार्ड मतों हारेगी। कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर और वरिष्ठ नेता रसीद मसूद द्वारा क्रमश: 12 और 5 रुपये में भर पेट भोजन मिलने संबंधी विवादास्पद बयानों के बारे में सवाल पूछने पर वर्मा ने कहा कि हम खाद्य सुरक्षा विधेयक ला रहे है। यह कोई मानक नहीं है कि थाली की कीमत पांच रूपये हो या 10 रुपये हो। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 10:20

comments powered by Disqus