बेनी को पार्टी मंच पर उठाना चाहिए था मुद्दा: कांग्रेस

बेनी को पार्टी मंच पर उठाना चाहिए था मुद्दा: कांग्रेस

बेनी को पार्टी मंच पर उठाना चाहिए था मुद्दा: कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के सार्वजनिक रूप से लगाए गए उस आरोप को अस्वीकार किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में पिछले बीस साल में कांग्रेस की दुर्दशा के लिए विपक्षी दल कम कांग्रेस के लोग ज्यादा जिम्मेदार है और यह भी कि विधानसभा चुनाव में ‘कुछ कांग्रेसजनों’ ने सपा की ‘बी टीम’ के रुप में काम किया।

पार्टी ने कहा कि अगर उनके पास कोई मुद्दा था तो बाहर अपनी बात रखने की बजाय उन्हें पार्टी के मंच पर इसे उठाना चाहिए था। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने इस बारे में वर्मा से दो बार बात की है और दोनों जलद ही मिलेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह उनकी अपनी राय हो सकती है। जैसा कि मिस्त्री ने कहा कि अगर उनके पास कोई सूचना थी तो उन्हें अपनी राय सार्वजनिक करने की बजाय पार्टी के मंच पर रखनी चाहिए थी। मिस्त्री ने उन्हें मौका (अपनी बात स्पष्ट करने का) दिया है। पहले उन्हें चर्चा करने दीजिए। हम उसके बाद आपको बताएंगे। दीक्षित ने इस बात को टाल दिया कि क्या वर्मा के खिलाफ पार्टी की ओर से कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा फिलहाल आप देखिये क्या होता है। पार्टी में यह स्थापित नीति रही है कि अगर किसी के पास कोई मुद्दा हे तो पहले उसे पार्टी मंच पर रखना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता संवाददाताओं के इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या पार्टी वर्मा की राय से सहमत है और अगर नहीं तो क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी क्योंकि पहले भी वह अपनी टिप्पणियों से पार्टी को असहज स्थिति में डाल चुके हैं ।
दीक्षित ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा अपने ढंग से कई बार बाते कहते हैं। कई बार ऐसी बात कहते हैं जो पार्टी के मत से भिन्न रहती है।

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी मिस्त्री ने इस बारे में पूछे जाने पर वर्मा के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में बताने से इनकार किया। मिस्त्री ने सिर्फ इतना कहा कि हम जल्द ही मिलेंगे और इसे सुलझालेंगे। यह पार्टी का मामला है और पार्टी के अंदर हम इससे निपटेंगे। अभी मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि वह 28 जून को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं और वहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नेताओं, सांसदों एवं विधायकों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद मिस्त्री की यह पहली लखनऊ यात्रा होगी।

पिछले दिनों कांग्रेस संगठन में हुए व्यापक फेरबदल में राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के मधुसूदन मिस्त्री को उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है । केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कल यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि उत्तर प्रदेश में पिछले बीस साल में कांग्रेस की दुर्दशा के लिए विपक्षी दल कम कांग्रेस के लोग ज्यादा जिम्मेदार है। वास्तविकता यह है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती रही है। वर्मा ने लखनऊ में अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिस ढंग से विधानसभा चुनाव में बटला हाउस कांड और आरक्षण के मुद्दों को उठाया गया उससे कांग्रेस की तो फजीहत हुई ही और विपक्ष इसका लाभ ले गया।

वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘कुछ कांग्रेसजन’ ने सपा की ‘बी टीम’ के रुप में काम किया और टिकट वितरण में भी ‘बू’ नजर आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:47

comments powered by Disqus