बेनी को EC ने चेतावनी देकर छोड़ा - Zee News हिंदी

बेनी को EC ने चेतावनी देकर छोड़ा

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: मुस्लिम उपकोटा वाले अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा अफसोस और खेद जताए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनको चेतावनी देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला समाप्त कर दिया है।

 

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई में बेनी प्रसाद वर्मा की ओर से कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। लौटते हुए उन्होंने कहा, 'आज आयोग के सामने सुनवाई हुई है। बेनी वर्मा ने 20 फरवरी को अपने लिखित जवाब में कहा था कि वे आयोग का बहुत सम्मान करते हैं। आज मैंने फिर से कहा है कि अगर उन्होंने भावावेश में आकर कुछ कह दिया था तो इसके लिए उन्हें खेद है।'

 

माना जा रहा है कि बेनी के खेद के बाद आयोग ने इस अध्याय को खत्म कर दिया है। सिंघवी ने भी कहा कि ज्यादा संभावना इसी बात की है कि आयोग ने इस मामले को खत्म मान लिया है और ऐसा करना ठीक भी है।

 

बेनी वर्मा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान फर्रुखाबाद में एक जनसभा में कहा था, 'मुसलमानों के लिए आरक्षण बढ़ाया जाएगा और इसके लिए चुनाव आयोग चाहे तो अब मुझे नोटिस दे सकता है।' बाद में 20 फरवरी को आयोग को पत्र भेज कर उन्होंने कहा था कि उन्होंने पार्टी नेता के तौर पर सिर्फ इसके घोषणापत्र के बारे में बताया था। इससे पहले कांग्रेस के दो और मंत्री सलमान खुर्शीद और श्रीप्रकाश जायसवाल को अलग-अलग मामलों में आयोग नोटिस जारी कर चुका है।

First Published: Sunday, March 4, 2012, 08:40

comments powered by Disqus