बेनी प्रसाद वर्मा पर कल निर्णय लेगी सपा

बेनी प्रसाद वर्मा पर कल निर्णय लेगी सपा

बेनी प्रसाद वर्मा पर कल निर्णय लेगी सपानई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कथित टिप्पणियों के लिए केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खेद जताने के मुद्दे पर पार्टी गुरुवार को फैसला लेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलायम की मुलाकात के बाद सपा सांसद शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हम गुरुवार को पार्टी के संसदीय दल की बैठक में बेनी प्रसाद के खेद जताने के मुद्दे पर निर्णय लेंगे। इससे पहले बेनी प्रसाद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुलायम के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए खेद जताया। साथ ही सपा पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन देने के बदले लाभ लेने का आरोप लगाने से इंकार किया।

पूर्व सपा नेता बेनी प्रसाद ने रविवार को एक रैली में यह भी आरोप लगाया था कि मुलायम के आतंकवादियों से संबंध हैं। नाराज सपा ने बेनी प्रसाद को सरकार से बाहर करने की मांग की थी। उसकी मांग का विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी समर्थन किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:18

comments powered by Disqus