बेनी मामले पर मुलायम को मिला बीजेपी का साथ

बेनी मामले पर मुलायम को मिला बीजेपी का साथ

बेनी मामले पर मुलायम को मिला बीजेपी का साथनई दिल्ली: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा कथित रूप से मुलायम सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार को सपा के समर्थन में आ गई। भाजपा ने इस मुद्दे को विशेषाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग भी की।

लोकसभा का सत्र बुधवार दोपहर 12 बजे स्थगित होने के बाद दोबारा जैसे ही शुरू हुआ, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सदन के समझ इस मुद्दे को उठाया।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुषमा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन एक मंत्री ने उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। अपनी गलती के लिए माफी मांगने के बजाय मंत्री ने उनके खिलाफ दोबारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

सुषमा ने आगे कहा कि राजनीतिक रूप से हमारे विचार अलग-अलग हैं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी अनुचित है। सरकार को इस मामले पर तुरंत बयान जारी कर मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए।

सुषमा स्वराज ने कहा कि मंत्री को मुलायम के आतंकियों से संबंध होने के अपने बयान का सुबूत पेश करना चाहिए, अन्यथा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

सपा सदस्यों ने वर्मा पर कांग्रेस को केंद्र में समर्थन देने के लिए मुलायम सिंह द्वारा रिश्वत लेने का बयान देने का आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 15:32

comments powered by Disqus