Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 12:57
.jpg)
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी के कारण उपजा विवाद शांत होता लगता है क्योंकि सरकार ने कहा कि अब यह मामला बंद हो चुका है।
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘परसों मैंने सदन में इस मसले पर खेद व्यक्त किया था। सपा ने उसके बाद यह मुद्दा नहीं उठाया। मेरी कल सपा सदस्यों से मुलाकात हुई और वे संतुष्ट थे और मामला बंद हो चुका है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को यह कहते हुए पार्टी की नाराजगी का इजहार किया था कि पार्टी ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया है।
दो दिन पहले संसद परिसर में वर्मा ने संवाददाताओं से कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने इस्तीफा देने की संभावना से भी इंकार कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:57