Last Updated: Friday, July 26, 2013, 15:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अपने बयानों से अक्सर विवाद में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। खास बात यह है कि दिग्विजय ने यह बयान विपक्षी पार्टी के किसी नेता के बारे में न देकर अपनी ही पार्टी की एक नेता के बारे में दिया है। दिग्विजय ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक सभा को संबोधित करते हुए इलाके की सांसद मीनाक्षी
नटराजन को ‘100 टंच माल’ कह डाला।
मंदसौर में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त दिग्विजय ने अपने आप को राजनीति का पुराना जौहरी बताया। उन्होंने कहा,`मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है। इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टंच माल है।`
दिग्विजय ने कहा, `मैं अंत में आपसे इतना ही कहूंगा मीनाक्षी नटराजनजी आपकी लोकसभा की सदस्य हैं। गांधीवादी हैं, सरल हैं, ईमानदार हैं, सबके पास जाती हैं। गांव-गांव जाती हैं। मैं अभी कल से इनके इलाके में देख रहा हूं। मुझे भी 40-42 साल का अनुभव है। मैं भी पुराना जौहरी हूं। राजनीतिज्ञों को थोड़ी सी बात में पता पड़ जाता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है। ये `100 टंच माल` हैं,और गरीबों की लड़ाई लड़ती हैं, और मंदसौर जैसे जिले की गुटबाजी में नहीं पड़तीं। सबको साथ लेकर चलती हैं, और दिल्ली में भी इन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। लोकसभा के अंदर भी और पार्टी में भी, सोनिया जी और राहुल जी इनको बहुत मानते हैं। दिग्विजय जैसे नेता भी इनसे डरते हैं, इसलिए साथियों ये आपकी संसद सदस्य हैं, इनको पूरा सपोर्ट करिए समर्थन करिए।`
मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी नटराजन को राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है। ऐसे में दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सियासी बवाल पर खड़ा होना तय है।
First Published: Friday, July 26, 2013, 15:10