Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 10:13
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती दो साल की बच्ची फलक की हालत बुधवार को भी स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी रही। जबकि चिकित्सक बच्ची के शरीर से संक्रमित द्रव निकाल रहे हैं। एम्स के ट्रामा सेंटर के सहायक प्रोफेसर (न्यूरो सर्जन) दीपक अग्रवाल ने कहा कि बच्ची की रीढ़ में ट्यूब लगाने का फैसला किया गया। देर रात करीब एक बजे उसके मस्तिष्क से द्रव सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि उसकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक है। हम उसे एंटीबायोटिक्स दे रहे हैं। यह कहना बहुत जल्दीबाजी होगी कि इसका असर बच्ची पर आज (बुधवार) होगा या फिर कल।
गौर हो कि बुरी तरह घायल दो साल की फलक को 18 जनवरी को इस अस्पताल में एक किशोरी लाई थी। बच्ची का सिर फूटा हुआ था और मस्तिष्क में दाईं ओर खून जम गया था। उसके समूचे शरीर पर इंसान के दांत के काटने के निशान थे। इस किशोरी ने खुद को बच्ची की मां बताया था। उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस इस मामले के प्रमुख आरोपी राजकुमार गुप्ता की तलाश कर रही है। राजकुमार ने ही बच्ची को किशोरी के पास छोड़ा था। चिकित्सकों ने कहा कि बच्ची को मस्तिष्क के संक्रमण से बचाने के लिए प्रयास चल रहे हैं। बच्ची जीवन रक्षक प्रणाली पर है। अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि मस्तिष्क का संक्रमण बहुत खतरनाक अवस्था है। उसके बचने की संभावना 50 फीसदी से भी कम है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 23:14