Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 17:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बेनी ने कोलगेट में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि न्यायपालिका के पास बेलगाम सरकार पर अंकुश लगाने का अधिकार होता है।
कोलगेट में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार बैकफुट पर है और उसे अपने कानून मंत्री अश्विनी कमार को हटाना पड़ा है। वहीं, बेनी ने यह टिप्पणी कर सरकार के लिए मुश्किल और बढ़ा दी है।
बेनी ने कहा कि सरकार अगर बेलगाम होती है तो उस पर अंकुश लगाने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका के पास होता है।
उल्लेखनीय है कि बेनी प्रसाद वर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंन समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मुलायम आतंकवादियों को प्रश्रय देते हैं। बेनी के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ। इसके अलावा बेनी महंगाई को लेकर अटपटा बयान दे चुके हैं।
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 17:06