बेल्लारी से भाजपा सांसद का निर्वाचन निरस्त

बेल्लारी से भाजपा सांसद का निर्वाचन निरस्त

बेंगलूरु : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेल्लारी संसदीय क्षेत्र (अनुसूचित जाति) से भाजपा की सुश्री जे. शांता का निर्वाचन निरस्त कर दिया है। न्यायमूर्ति एच. बिलप्पा ने कांग्रेस कार्यकर्ता एम चंद्रगौड़ा की याचिका पर आज भाजपा की सुश्री जे शांता का निर्वाचन निरस्त किया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने मतगणना के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सुश्री शांता को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

न्यायालय ने बेल्लारी संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान की चार सप्ताह के भीतर फिर से मतगणना का आदेश देते हुए कहा कि शांता के निर्वाचन से चुनाव के नतीजे प्रभावित हुए हैं। चंद्रगौड़ा ने याचिका में यह भी आरोप लगाया था कि शांता ने गलत जाति प्रमाणपत्र पेश किया। याचिकाकर्ता ने कहा कि शांता वास्तव में बोया’ समुदाय से आती हैं जो कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछड़े समुदाय में आती है। शांता के जाति प्रमाणपत्र में उन्हें ‘हिंदू वाल्मीकि’ समुदाय का बताया गया था जो अनुसूचित जनजाति है।

न्यायालय ने याचिकाकर्ता की इस दलील पर विचार नहीं किया। शांता ने चुनाव में कांग्रेस के एन वाई हनुमनथप्पा को हराया था। वह कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू की बहन हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 20:51

comments powered by Disqus