Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 10:03
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो:नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑपरेशन के बाद पहली बार पार्टी बैठक में गुरुवार को शिरकत करने जा रही हैं. गुरुवार शाम उनके आवास 10 जनपथ पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.
माना ज रहा है कि यह बैठक उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी.
इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. बैठक गांधी के आवास 10 जनपथ में शाम चार बाजे आयोजित होगी. वह आठ सितम्बर को दिल्ली लौटी हैं लेकिन उनसे पार्टी के नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई है.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 15:37