Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 21:20

ठाणे : वर्ष 1993 के मुम्बई बम विस्फोट कांड के सिलसिले में विशेष सरकारी वकील के रूप में काम करने वाले जाने जाने वकील उज्ज्वल निकम ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पर निशाना साधने के लिए दर्शन का का सहारा लिया। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इस कांड में संजय दत्त की दोषसिद्धि पर मुहर लगायी है।
निकम ने संजय दत्त का नाम लिए बगैर कहा, ‘नेता हो या अभिनेता, बोगस गांधीगीरी से परमात्मा के घर में कोई अपना पाप नहीं धो सकता।’ वर्ष 2006 में ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाईभाई’ में संजय दत्त की भूमिका ने गांधीगीरी को लोकप्रिय बना दिया।
हाल के ही एक फैसले में शीर्ष अदालत ने अवैध हथियार रखने को लेकर अभिनेता को पांच साल की सजा सुनायी थी और उन्हें सजा भुगतने के लिए आत्मसमर्पण करने को कहा था।
निकम आज यहां एक वकील सम्मेलन में अपना विचार व्यक्त कर रहे थे जहां कानूनी क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर उनका अभिनंदन किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 21:20