Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 09:10

नई दिल्ली : केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर बोधगया के बम धमाकों की जांच का काम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की कि सात जुलाई को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों की जांच बिहार पुलिस से लेकर एनआईए को सौंप दी गई है।
एनआईए का एक दल शनिवार की शाम को बोधगया पहुंचा था और वह जांच में बिहार पुलिस की मदद कर रहा था। शनिवार को सुबह में बम धमाके हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से इन धमाकों की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:10