Last Updated: Monday, April 22, 2013, 14:54
नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि उसका 1986 में हुए बोफोर्स मामले की नये सिरे से जांच शुरू करने का कोई विचार नहीं है। लोकसभा में किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार मलेशिया और अर्जेटीना से अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के प्रत्यर्पण के लिए हुए उपाय मामला दर्ज होने के 20 वर्ष बाद भी सफल नहीं हो सके हैं।
एंटनी ने कहा कि लोक अभियोजक द्वारा क्वात्रोच्चि के विरूद्ध अदालती मामले को वापस लेने का पत्र मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में तीन अक्तूबर 2009 को दायर किया गया था। अदालत ने क्वात्रोच्चि के विरूद्ध मुकदमा वापस लेने की अनुमति चार मार्च 2011 को दी, जिसके बाद वह मामले से बरी हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 14:54