Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 16:56

नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के एंटनी ने गुरुवार को कहा कि सरकार को चीन की ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने के योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है और वह इससे पूरी तरह अवगत होने पर ही कोई राय बनाएगी।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र से निकल कर भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में तीन पनबिजली बांध बनाने के चीन के प्रयास के सम्बंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, `हम इस पर पूरी तरह विचार करने के बाद ही कोई राय बनाएंगे।`
बुधवार को आई एक मीडिया रपट के मुताबिक चाइनिज स्टेट काउंसिल ने 2015 के ऊर्जा कार्यक्रम के तहत बांधों के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:58