भगदड़ के कारणों की होगी जांच : रेलवे

भगदड़ के कारणों की होगी जांच : रेलवे

भगदड़ के कारणों की होगी जांच : रेलवेइलाहाबाद : रेलवे ने कहा कि महाकुंभ मेले में आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद, यहां रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ के कारणों की जांच की जाएगी। इस भगदड़ में 36 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक जोहरी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि कुंभ मेले में कल आए हजारों श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर लौट जाएं। इसके लिए हम आज दो दर्जन विशेष ट्रेनें चला रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी मुख्य सचिव की अगुवाई में आज यहां आने वाले हैं। ‘उनके साथ हम हादसे के बारे में चर्चा करेंगे। यहां आए श्रद्धालुओं की वापसी के बाद ही हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।’ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगदड़ के कारणों की जांच करने के लिए कल रात एक जांच समिति गठित की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष जगन मैथ्यू की अध्यक्षता में समिति ‘हादसे के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।’ इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने यह भी बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में यहां आए श्रद्धालुओं के लिए शहर में करीब 6000 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।

प्रशासन ने दावा किया है कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए शनिवार की रात से करीब तीन करोड़ श्रद्धालु यहां आए। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 14:17

comments powered by Disqus