भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुईभुवनेश्वर: पुरी की सड़कें आज सुबह भगवान जगन्नाथ की जय-जयकार से गूंज उठी। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच भगवान जगन्नाथ की 135वीं रथ यात्रा शुरू हुई। रथयात्रा में 10 लाख से ज्यादा भक्त शामिल हो रहे हैं।

दूसरी तरफ अहमदाबाद में सीएम नरेंद्र मोदी के हाथों महाआरती के बाद इस यात्रा की शुरुआत हुई। साल में एक बार निकलने वाली इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलराम मंदिर से बाहर आते हैं।

अहमदाबाद में भी जगन्नाथ यात्रा का अपना महत्व है। रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ जी की 45 फुट ऊंची मूर्ति को देखने की सभी में ललक देखी गई। भगवान जगन्नाथ श्री कृ्ष्ण के अवतार माने जाते हैं इसलिए भगवान को पूरी तरह से पीले कपड़े पहनाया गया है।

रथयात्रा में सबसे आगे भगवान कृष्‍ण के बड़े भाई बलराम का रथ है, जिसकी उंचाई 44 फुट है। इस रथ को सजाने में नीले रंगों का प्रमुखता के साथ प्रयोग किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 08:40

comments powered by Disqus