भगवा आतंक संबंधी बयान पर शिन्दे ने भाजपा से मांगी माफी

भगवा आतंक संबंधी बयान पर शिन्दे ने भाजपा से मांगी माफी

भगवा आतंक संबंधी बयान पर शिन्दे ने भाजपा से मांगी माफीनई दिल्ली : ‘‘हिंदू आतंक’’ संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमले की जद में आए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज बजट सत्र की पूर्व संध्या पर एक बयान जारी किया और अपने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया।

लोकसभा में सदन के नेता शिंदे का बहिष्कार करने की भाजपा ने घोषणा की थी। शिन्दे ने इस बात को रेखांकित किया कि उनकी आतंकवाद को धर्म से या राजनीतिक संगठनों से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले माह जयपुर में दिए गए मेरे बयान ने गलतफहमियां पैदा कर दीं । इसे ऐसा समझा गया कि मैं आतंकवाद को किसी विशेष धर्म से जोड़ रहा हूं और कुछ राजनीतिक संगठनों पर आतंकी शिविरों के आयोजन में शामिल होने का आरोप लगा रहा हूं ।’’

शिंदे ने कहा, ‘‘मेरी आतंक को किसी धर्म से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी। जयपुर में मेरे संक्षिप्त भाषण में आतंक को संगठनों से जोड़ने का कोई आधार नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि मेरे बयान केा लेकर विवाद पैदा हुआ। इसलिए मैं यह स्पष्टीकरण जारी कर रहा हूं और उन लोगों से खेद जाहिर करता हूं जिन्होंने मेरे बयान से आहत महसूस किया।’’

गृह मंत्री को भाजपा की ओर से इस बयान को लेकर कड़े हमले का सामना करना पड़ रहा था। भाजपा ने कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाने का इरादा जाहिर किया था। शिंदे ने कहा, ‘‘ मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत के सामाजिक ताने बाने में समरसता कायम रहे, अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखूंगा ।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 20:30

comments powered by Disqus