भड़काऊ भाषण: वरुण के खिलाफ आरोप तय

भड़काऊ भाषण: वरुण के खिलाफ आरोप तय

भड़काऊ भाषण: वरुण के खिलाफ आरोप तयबरेली: भारतीय जनता पार्टी सांसद वरुण गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बरेली मण्डल के पीलीभीत जिले की एक अदालत ने भड़काऊ भाषण देने के मुकदमे में अभियोग निर्धारित कर दिये हैं।

वरुण गांधी वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीलीभीत में एक समुदाय के खिलाफ भड़काउ भाषण देने के मामले में गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कय्यूम की अदालत में पेश हुए।

भड़काउ भाषण देने के मामले में पीलीभीत कोतवाली में दर्ज मुकदमे में उन पर अभियोग निर्धारित किये गये। इस मामले में सुनवाई अब 10 और 11 दिसम्बर को होगी। नफरत फैलाने वाली तकरीर करने के आरोप में ही बरखेड़ा थाने में दर्ज मामले में गुरुवार को 10 गवाह भी अदालत में पेश हुए।

गौरतलब है कि वरुण पर वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने, किसी धर्म का अपमान करके भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हत्या का प्रयास करने के आरोपों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पुलिस इन तीनों ही मामलों में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

वरुण गाधी ने पीलीभीत में साल 2009 में चुनाव के दौरान अपने भाषण में कहा था कि आपकी तरफ अगर कोई हाथ उठाया तो वरुण गाधी उस हाथ को काट डालेगा। उन्होंने ये भी कहा था कि आप लोगों की इज्जत पर कोई हाथ डालेगा तो उसे वरुण गाधी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मामले में वरुण को साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान जेल भी जाना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 19:28

comments powered by Disqus